डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब में फाजिल्का के जलालाबाद से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जलालाबाद के एक घर में आबकारी विभाग द्वारा Raid की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जलालाबाद के गांव अराइयांवाला के एक घर में देसी शराब बनाई जा रही है जिसके बाद पुलिस व आबाकारी विभाग के अधिकारीयों द्वारा घर में रेड की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
रेड के दौरान पुलिस ने घर से अवैध देसी शराब व भट्ठी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने घर से भट्ठी का सामान व सिल्वर के ड्रम में छिपाई गई देसी शराब की 40 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने सारे अवैध सामान को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।