डेली संवाद, पंजाब। Farmers Protest: पंजाब भर के पेट्रोल पंप मालिकों ने भी किसानों के पक्ष में खड़े होने का ऐलान किया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आज 15 फरवरी को पेट्रोल डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके अलावा पेट्रोल डीजल एसोसिएशन 16 तारीख को भारत बंद के आह्वान का समर्थन करेगा। एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल पंप मालिक पिछले सात साल से पेट्रोल और डीजल का कमीशन बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, जिससे सभी पंप मालिक नाराज हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हुए 15 फरवरी को पेट्रोलियम कंपनियों से डीजल और पेट्रोल समेत कोई भी उत्पाद नहीं खरीदने, 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंपों पर तेल न बेचने और 22 फरवरी को एक दिन की पूरी हड़ताल करने का फैसला किया है।