डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब-हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम (Weather Update) बिगड़ने वाला है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के मौसम में कई बदलाव होने वाले हैं। दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में मौसम बदलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है।
सर्दी का मौसम अभी नहीं हुआ खत्म
इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान गिर सकता है, क्योंकि मैदानी इलाकों में बारिश से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 19 फरवरी को भारी बर्फबारी की आशंका है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी 20 फरवरी को भी जारी रहेगी। 21 फरवरी को भी बारिश होगी लेकिन यह पहले से कमजोर होगी। हालांकि उत्तर भारत को कोहरे से राहत भी मिली।