Jalandhar News: आदमपुर से हिंडन, नांदेड़ साहिब, बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने कहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द ही हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी क्योंकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संदर्भ में संबंधित एयरलाइंस को रूट वितरित कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

सांसद को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की तरफ से उनके पत्र के जवाब में ये जानकारी मुहैया करवाई गई है। मंत्रालय ने सांसद को सूचित किया गया है उड़ान 5.0 के तहत आदमपुर से उक्त रूटों के लिए विभिन्न एयरलाइंस को रूट वितरण किया गया है, जिस पर जल्द ही उनकी तरफ से फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी।

सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मंत्रालय के मुताबिक उड़ान स्कीम के तहत पहले आदमपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली, मुंबई व जयपुर के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू की गई थी लेकिन तीन साल की अवधि के बाद ये बंद हो गई। अब उड़ान 5.0 के तहत उक्त रूटों पर सर्विस शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
 
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि इस एयरपोर्ट को 125 करोड़ रुपए की लागत से मॉड्रन सुविधाओं के साथ लैस किया गया है और इसके उद्घाटन के बाद यहां से फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से एनआरआई और इंडस्ट्रियल हब के तौर पर मशहूर दोआबा क्षेत्र को बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *