डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Board Exams: किसान संगठनों के 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान के कारण पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के 10वीं-12वीं के छात्र इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कल 17 फरवरी का पेपर होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इस पर पंजाब बोर्ड ने जबाव दिया है। पंजाब बोर्ड ने कहा कि कल का पेपर रद्द नहीं किया गया है, लेकिन शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बोर्ड ने छात्रों और उनके परिवारों को परीक्षा के निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि पेपर तय समय पर ही होंगे। PSEB द्वारा गुरुवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड पेपर 13 फरवरी से शुरू हो गए हैं।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






