डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: आज 17 फरवरी 2024 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में गिरावट के दौरान भारतीय सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 62,450 रुपये महंगा हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
चांदी के भाव भी मजबूत हुए हैं और अब 75,500 रुपये पर बिक रही है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये बढ़कर 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही चांदी 900 रुपये बढ़कर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में सोना 2,003 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर ज्यादा है। इसके साथ ही चांदी 22.97 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि इसका पिछला बंद भाव 22.50 डॉलर प्रति औंस था।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






