डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बीते दिन कल यानि शुक्रवार को सीबीआई द्वारा जालंधर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (Regional Passport Office) में Raid की गई थी। जिसके बाद पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह, एआरपीओ हरिओम और संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर रीजनल ऑफिस का चार्ज अमृतसर के आरपीओ अभिषेक शर्मा को दे दिया है। जब तक नई नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक अभिषेक शर्मा ही जालंधर का सारा कार्यभार संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि अभिषेक शर्मा हर हफ्ते में कुछ दिन जालंधर और कुछ दिन अमृतसर में बैठेंगे। बता दे कि कल अनूप सिंह के घर पर भी सीबीआई द्वारा रेड की गई थी।

इसके साथ ही पासपोर्ट आफिस से करीब 20 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में जालंधर के पासपोर्ट ऑफिस से जरूरत से ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं, जिसके बाद सीबीआई द्वारा रेड की गई।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






