डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर की पीपीआर मार्केट के पास शिवसेना अखंड भारत के नेता पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई है। करीब 7-8 हमलावरों द्वारा रविवार देर रात हमला किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि शिनसेवा नेता ने रेस्टोरेंट वाली साइड घुसकर किसी तरह अपने आप को बचाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना-7 की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
रेस्टोरेंट के बाहर लड़ाई
शिवसेना अखंड भारत पंजाब व्यापार सेल चेयरमैन के बेटे अर्चित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए आया था। उनका परिवार रेस्टोरेंट के अंदर था और वह अपनी कार में बैठा था। इस दौरान करीब 8 लड़के लड़ते हुए उसकी तरफ बढ़ने लगे।
रेस्टोरेंट के पास जाकर अपनी जान बचाई
शिवसेना नेता ने उक्त हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो इतने में सभी आरोपी उनके साथ उलझने लगे। आरोपी हमला करते, इससे पहले नेता ने रेस्टोरेंट के पास जाकर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
शिवसेना नेता ने बताया कि वह अक्सर परिवार के साथ खाना खाने के लिए होटल जाया करते हैं। रविवार को वह पहली बार पीपीआर मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे और उन पर हमला करने की कोशिश की गई। बता दें कि पीपीआर मार्केट शहर की सबसे चर्चित मार्केट है।