Jalandhar News: जालंधर के लाडोवाली रोड और मदन फ्लोर चौक के आसपास हो रही है ‘सुख’ की वर्षा, अवैध निर्माण करवाने वाले हैं ‘अजेय’

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के लाडोवाली रोड और मदन फ्लोर चौक के आसपास अवैध निर्माण करवाने वाले की इस समय ‘सुख’ की वर्षा हो रही है। इस सुख के सागर में निगम अफसर गोते लगा रहे हैं, जबकि अवैध रूप से निर्माण करने वाले मोटी रकम देकर खुद को ‘सुखी’ महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

रेलवे रोड पर मदन फ्लोर चौक के पास नगर निगम का जोन दफ्तर है। इसी जोन दफ्तर से सटाकर अवैध रूप से कई दुकानें बनाई जा रही है। यहां अवैध रूप से पूरी बाजार बन गई, लेकिन नगर निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अवैध निर्माण करने वाले कहते हैं कि पैसे से सभी का मुंह बंद करवा दिया।

गोबिंदगढ़ में एसडी कालेज के सामने सील इमारत की तीसरी मंजिल पर पड़ गया लैंटर
गोबिंदगढ़ में एसडी कालेज के सामने सील इमारत की तीसरी मंजिल पर पड़ गया लैंटर

सील इमारत की तीसरी मंजिल पर पड़ गया लैंटर

इसी से थोड़े आगे गोबिंदगढ़ में आते हैं। यहां एसडी कालेज के ठीक सामने सील इमारत पर तीसरी मंजिल पर लैंडर पड़ गया। ये हैरान करने वाली खबर है। जिस इमारत को कुछ महीने पहले सील किया गया, उस सील इमारत की तीसरी मंजिल पर लैंडर पड़ गया। ये कारनामा संभव हुआ बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी की मिलीभगत से। सील इमारत का लैंडर डालने वाला कहता है सभी की ‘पूजा’ कर चुका है, अब हम ‘सुखी’ हैं।

लाडोवाली रोड पर बनी इमारत, इसे कमिश्नर रहे दविंदर सिंह ने रुकवाया था, ये इमारत एक मंजिल ज्यादा बन गई
लाडोवाली रोड पर बनी इमारत, इसे कमिश्नर रहे दविंदर सिंह ने रुकवाया था, ये इमारत एक मंजिल ज्यादा बन गई

लाडोवाली रोड की इस इमारत से लाखों की वसूली

बात करते हैं लाडोवाली रोड की। इस रोड पर एक इमारत बन रही है, जिसके कुछ भाग में अवैध रूप से निर्माण किया गया। इसे लेकर तत्कालीन निगम कमिश्नर भी मौका मुआयना किया। निगम ने डिच भी चलाई, लेकिन आज वह इमारत पूरी तरह से बनकर तैयार है।

लाडोवाली रोड पर अवैध रूप से तीन मंजिला बनी कामर्शियल इमारत

इसी इमारत के ठीक पीछे तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई। इस तीन मंजिला इमारत का न तो नक्शा है और न ही कोई CLU। अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल शोरूम बनकर तैयार हो गया है। इलाके के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के नाम पर यहां से लाखों रुपए की वसूली हुई है।

रेलवे रोड पर अवैध रूप से बन गई मार्केट

इसके बाद सुख के सागर में नवां जमाना अखबार दफ्तर के बिल्कुल साथ बनी अवैध कामर्शियल इमारत के मालिक में गोते लगा रहे हैं। पुरानी इमारत की अगली दीवार के पीछे पूरी मार्केट बन गई है। बिना नक्शे औल सीएलयू के एक नहीं 20 दुकानें यहां तैयार है। जिससे करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की गई है। यहां भी इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के नाम पर वसूली बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *