डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आए दिन लूट और चोरी की वारदातें सामने आती ही रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में मिलाप चौक के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

दुकान मालिक अभिनव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा की शटर के ताले टूटे हुए थे, तभी मुझे शक हुआ कि दुकान पर चोरी हुई है दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में से साढ़े 3 लाख रुपये गायब थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसके बाद आसपास लगे CCTV कैमरे देखें तो वाइट स्विफ़्ट में 3 चोर नजर आ रहे है, जिसमें 2 दुकान के अंदर और एक गाड़ी में बैठा था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






