डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे किसान नरिंदरपाल की मौत हो गई है। नरिंदरपाल का शव राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में रखा गया है।

इस किसान ने 2 दिन से चल रहे धरने में हिस्सा लिया था और रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किसान की मौत हो गई। फिलहाल नरेंद्र पाल का शव राजेंद्रा अस्पताल, पटियाला में रखा गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन एमएसपी की कानूनी गारंटी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों पर हरियाणा सरकार के अत्याचार के खिलाफ बीजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना दे रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
किसानों के धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ये किसान भी कैप्टन के घर के सामने धरना दे रहे थे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किसान की मौत हो गई।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






