डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: जगत भर की रोशनी के लिए करोड़ों की जिंदगी के लिए, सूरज से जलते रहना शिक्षा एक ऐसा दिया है, जो खुद जलकर औऱों को रोशनी देता है। इसी ज्ञान के दीपक की रोशनी को ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों तक पहुंचाने के लिए डिप्स संस्थान द्वारा किरपा नाम की एक स्कीम शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
किरपा के तहत एक लाख तक की सालाना आय वाले, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। डिप्स की टीम द्वारा घऱों का मुआयना करने के पश्चात योग्य बच्च़ों को डिप्स संस्थान का हिस्सा बनाया जाएगा,जिन्हें 100% छात्रवृति , मुफ्त किताबें और यूनिफार्म दी जाएगी।

पहले भी डिप्स संस्थान द्वारा उडान स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा मुहैया कर करवाई जाती रही है। डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह ने कहा की हर शैक्षिक संस्थान का समाज के प्रति यहनैतिक दायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों को उतम शिक्षा मुहैया करवाई जाए और जो बच्चे होनहार है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें भी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है और डिप्स हमेशा अपने दायित्व को पूरा करने में अग्रसर रहता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
डिप्स श्रृंखला की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स संस्थान अपने दायित्व को बखूबी समझती है और भविष्य में भी समाज के प्रति अपने फर्क इसी तरह से निभाती रहेगी। डिप्स संस्थान एक ऐसा संस्थान है जहां पर न केवल बच्च़ों को उतम शिक्षा प्रधान की जाती है बल्कि खेल़ों में अन्य गतिविधियों में भी डिप्स के छात्र दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






