डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के माता-पिता ने डीसी से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने डीसी को एक मांग पत्र दिया गया है। इस मांग पत्र में अमृतपाल सिंह को पंजाब की जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस बीच चेतावनी दी गई है कि अगर अमृतपाल को पंजाब शिफ्ट नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह का डिब्रूगढ़ जेल से कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि वह जेल में भूख हड़ताल पर हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसमें बाथरूम और अन्य जगहों पर निगरानी कैमरे लगाने का आरोप लगाया गया था। वहीं, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसी की निजता पर हमला करना जेल प्रशासन का अमानवीय और घृणित कार्य है।