UP Police Paper Leak 2024: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम का पेपर क्या लीक हो गया? पढ़ें बोर्ड ने क्या कहा…

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लखनऊ। UP Police Paper Leak 2024: UPPRPB Issues Statement About UP Police Constable Paper Leak 2024- यूपी पुलिस भर्ती के पेपर को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गई हैं। कोई कह रहा है की पेपर लीक हो गया है, तो कोई कह रहा है कि सब सेटिंग है। मामला क्या है इसे लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पेपर लीक की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। हालांकि बोर्ड का इस बारे में साफ कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। कुछ शरारती तत्व हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं। इनसे बचकर रहें और बिना किसी संदेह या शंका के इस प्रोसेस का हिस्सा बनें।

कैंडिडेट्स ने सीएम को टैग करके मैसेज भेजे

इस बीच यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने पेपर लीक को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया है। पेपर लीक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कैंडिडेट्स ने सीएम को टैग करके मैसेज भेजे हैं। इन मैसेजेस में लिखा है कि 17 और 18 फरवरी के दिन हुई परीक्षा का सेकेंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इन खबरों का खंडन किया है।

बोर्ड के अधिकारियों ने क्या कहा?

बोर्ड ने मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संदेश साझा किया, जिसमें लिखा है – प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।

60 हजार से पदों पर होनी है भर्ती

आपको बता दें कि यूपी पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 60244 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा में इस बार करीब 48 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

ये उम्मीदवार यूपी के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने हाल ही में 122 लोगों को गिरफ्तार किया है जो परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *