Canada News: कनाडा कर रहा है भारत को बदनाम, आतंकी निज्जर के करीबी के घर गोलीबारी पारिवारिक लड़ाई निकली

Daily Samvad
3 Min Read

सरे (कनाडा)। Canada News: कनाडा सरकार की एक और बड़ी झूठ सामने आई है। कनाडा सरकार ने भारत पर आरोप लगाया था, जो झूठा निकला। ये आरोप खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी खालिस्तानी नेता के घर हमले को लेकर था। कनाडा सरकार ने कहा था कि ये हमला भारत सरकार करवा रही है, जो सरासर झूठ निकला।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

ब्रिटिश कोलंबिया (BC) के सरे में हरदीप सिंह निज्जर के करीबी खालिस्तानी नेता सिमरजीत सिंह जम्मू के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी के मामले में भारत को झूठा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में सरे RCMP को उल्लेखनीय सफलता मिली है।

सिखों का अंतरराष्ट्रीय दमन” करार दिया

आपको बता दें कि 1 फरवरी को सिमरनजीत सिंह के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी। घटना के तुरंत बाद बीसी गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह बोयाल सहित खालिस्तानी नेताओं ने गोलीबारी के लिए भारत सरकार को दोषी ठहराया और इसे “सिखों का अंतरराष्ट्रीय दमन” करार दिया था।

2 किशोरों की गिरफ्तारी मामले का खुलासा

जोगिंदर बस्सी CEO बीबीसी टोरंटो के अनुसार खालिस्तानी नेताओं ने जांच को पटरी से उतारने के लिए कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब सरे RCMP ने अपराध के लिए 2 किशोरों की गिरफ्तारी मामले का खुलासा किया।

मां के साथ दुर्व्यवहार के लिए सिंह से बदला लेना चाहता

अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि किशोरों में से एक सिंह की पहली पत्नी का बेटा था, जो कथित तौर पर अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार के लिए सिंह से बदला लेना चाहता था। जोगिंदर बस्सी के अनुसार BC गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह बोयाल द्वारा जांच एजेंसियों को झूठ बोलने और गुमराह करने के लिए सिख समुदाय चिंतित है और भारत पर उंगली उठाने के लिए माफी मांग रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि मोनिंदर सिंह बोयाल एक अमृतधारी सिख हैं और उनके द्वारा झूठ बोलना सिख धर्म में घोर पाप माना जाता है। RCMP ने पुष्टि की है कि अपराध किसी विदेशी हस्तक्षेप से संबंधित नहीं बल्कि पारिवारिक झगड़ा था।

आपको बता दें कि कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी सहयोगी के घर पर गोलीबारी में कथित संलिप्तता मे 2 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया था ।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *