IKGPTU: आई.के.जी पी.टी.यू होशियारपुर कैम्पस में 2000/- रुपये कार्निवल का आयोजन किया गया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) होशियारपुर कैंपस में 2000/- रुपये कार्निवल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता की भावना पैदा करना और उन्हें कम निवेश में व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करना था।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल के निर्देशन में तैयार किए गए इस “कार्निवल 2000” में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न व्यवसायों से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा खान-पान एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस कार्निवल में पंडित जगत राम सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, होशियारपुर के प्रिंसिपल राजेश कुमार धुन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) यादविंदर सिंह बराड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवल में कुल 12 टीमें बनाई गई थीं।इन टीमों में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्निवल के दौरान इन छात्रों द्वारा 2000 रुपये का निवेश करके विभिन्न व्यावसायिक स्टॉल लगाए गए थे। इस बीच उन्होंने संयुक्त उद्यम का उदाहरण भी पेश किया। स्टालों पर कोल्ड ड्रिंक, सैंडविच, देशी भोजन जैसे मक्के की रोटी-सरसों का साग, पनीर ब्रेड और सैंडविच, दही-भल्ला, स्वीट कॉर्न, बेल पुरी, गेम स्टाल, मेंहदी और फलों के चार्ट उपलब्ध थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

कार्निवल के अवसर पर परिसर निदेशक डाॅ. (प्रो.) युदविंदर सिंह बराड़ ने छात्रों को व्यावसायिक आवश्यकताओं और कैरियर उन्मुख वातावरण के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को नियोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया। विजेता विद्यार्थियों एवं सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को निदेशक प्रोफेसर बराड़ एवं मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए होशियारपुर कैंपस टीम को बधाई दी। अंत में, निदेशक प्रोफेसर यादविंदर सिंह बराड़ ने कार्निवल के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय, कर्मचारियों और छात्रों को धन्यवाद दिया।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *