डेली संवाद, नई दिल्ली। Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। किसानों के साथ 5वें दौर की बैठक को लेकर आज दिल्ली में मंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इन बैठकों में किसानों की मांगों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों के मुद्दों से जुड़े मंत्री सबसे पहले संयुक्त बैठक करेंगे। उसके बाद अमित शाह से चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में किसानों की मांगों के समाधान को लेकर सरकार के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बार मंत्री किसानों की उन मांगों को अंतिम रूप देंगे, जिन्हें पूरा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
यह भी माना जा रहा है कि किसानों के साथ केंद्र सरकार की यह आखिरी बैठक होगी। इसमें किसान संगठन समझौते की तारीख और समय तय करने पर फोकस करेंगे। आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनुरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है।