डेली संवाद, जालंधर (दीपक कुमार)। Jalandhar News: जालंधर में मैकडी से जमशेरपुर रोड पर संसारपुर के पास Royal Home एक्सटेंशन में प्लाट और कोठी मत खरीदना, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। क्योंकि जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी (JDA) ने Royal Home प्रोजैक्ट के पार्टनर को कई नोटिस जारी किया है। ये नोटिस अवैध तरीके से प्रोजैक्ट को एक्सटेंशन करने को लेकर जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
यही नहीं, जेडीए के नोटिस के मुताबिक Royal Home एक्सटेंशन के पार्टनर कालोनाइजर राजेश वर्मा ने सरकारी सड़क पर भी कब्जा कर लिया है। सरकारी सड़क पर कब्जा करते हुए कालोनाइजर राजेश वर्मा ने उसे अपने प्रोजैक्ट का हिस्सा बना लिया है। कालोनी का एक्सटैंशन कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना भी लगाया है।
JDA ने जो जानकारी दी, वह बड़ी चौंकाने वाली थी
इसका खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह द्वारा मांगी गई आरटीआई के जरिए हुआ है। करणप्रीत सिंह ने जेडीए से आरटीआई के जरिए रायल होम्स कालोनी की जानकारी मांगी थी। JDA ने जो जानकारी दी, वह बड़ी चौंकाने वाली थी। क्योंकि कागजों में कालोनी का लेआउट प्लान कुछ और ही, जबकि मौके पर कुछ और ही बना है।
राय़ल होम्स का एक्सटेंशन कर JDA को लगाया चूना
आरटीआई के बाद जेडीए हरकत में आया है। जेडीए ने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले रायल होम्स प्रोजैक्ट के पार्टनर राजेश वर्मा को नोटिस जारी किया है। कालोनाइजर राजेश वर्मा ने जेडीए द्वारा निर्धारित लेआउट प्लान से न केवल ज्यादा एरिया में कालोनी डेवलेप कर दी, बल्कि गरीबों के नाम पर भी सरकार को चूना लगा दिया।
करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की
मैकडी से जमशेरपुर रोड पर संसारपुर के पास कालोनाइजर राजेश वर्मा ने करीब 10 एकड़ में रायल होम्स के नाम से कालोनी काट दी। लेआउट प्लान के तहत इस कालोनी में 169 प्लाट हैं। इसमें रेजीडेंशियल 148, जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 21 प्लाट आरक्षित रखे गए हैं, जो गरीब परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए रेट पर मुहैया करवाना है। इसके साथ ही कालोनी के फ्रंट में 25 दुकानें भी बनाई गई हैं।
सरकारी सड़क पर भी कब्जा
जेडीए के नोटिस में कहा गया है कि रायल होम्स के पार्टनर राजेश वर्मा पुत्र राममूर्ति ने अवैध तरीके से इस कालोनी का एक्सटेंशन कर डाला, जबकि एक्सटेंशन वाले पार्ट की न तो कोई फीस जमा की गई और न ही पुडा को इस बारे में सूचित किया है। यही नहीं, राजेश वर्मा ने अपने अवैध कालोनी में सरकारी सड़क पर भी कब्जा कर लिया।
अवैध कालोनी का एक्सटैंशन
शिकायत के बाद जेडीए ने जब जांच की तो पाया कि राजेश वर्मा ने अवैध तरीके से करीब 1.50 किला एरिया में कालोनी बढ़ा ली है। इस बढ़े हुए एरिया में सरकारी सड़क को भी मिला लिया, जिससे सरकारी सड़क गायब हो गई है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त कालोनी के प्लाट नंबर 41 और 47 के पीछे दो करमा के रेवेन्यू रास्ते पर भी राजेश वर्मा ने कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके अलावा कालोनाइजर द्वारा कालोनी के मेन गेट पर बनाए गए कामर्शियल प्लाजा में भी नाजायज निर्माण किया गया। कालोनाइजर ने एससीओ और प्लाट को जोड़ कर कामर्शियल बना दिया है, जो कि सरासर गलत है, इससे सरकार को रैवेन्यू का नुकसान हुआ है।
कालोनाइजर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया – JDA
इस जांच के बाद जेडीए ने नोटिस जारी करते हुए राजेश वर्मा से कहा है कि उसका लाइसेंस रद्द करते हुए बैंक गारंटी जब्त कर ली जाएगी। इस नोटिस का पांच दिनों में जवाब मांगा गया है। जेडीए के ADO द्वारिका दास ने बताया कि नोटिस भेजने के बाद भी Royal Home के राजेश वर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें फाइनल नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
हमने सभी नोटिस का जवाब दे दिया – राजेश वर्मा
उधर, Royal Home के पार्टनर राजेश वर्मा ने कहा है कि उन्होंने जेडीए के नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि जेडीए ने जिन विन्दुओं पर नोटिस जारी किया था, उनके वकील ने सभी का जवाब दे दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी नियम है कि सरकारी रोड अगर प्रोजैक्ट के बीच आती है तो उसे चौड़ा कर अपने काम में लिया जा सकता है।