डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के संतोखपुरा स्थित BMS फैशन के मालिक द्वारा अपने ही दुकान के कर्मी पर गोली चलाने का मामला सामने आ रहा है।
बता दे कि इससे पहले भी BMS फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा द्वारा गोली चलाने का मामले सामने आया था लेकिन तब दूसरे पक्ष के साथ राजीनामा हो गया था जिसके बाद वह मामला ठंडा पड़ गया है। लेकिन इस बार फिर लक्ष्य अपने ही दुकान के कर्मी पर गोली चलाकर बुरा फंस गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
पुलिस ने इसे लेकर लक्ष्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि वह बस्ती ववा खेल का रहने वाला है और BMS फैशन की दुकान पर काम करता है। उसने बताया कि 16 फरवरी का दिन था जब वह BMS फैशन के आउटलेट के बाहर मौजूद था।
तब वहां पर उसकी BMS फैशन के मालिक लक्ष्य के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। उस दौरान लक्ष्य ने शराब पी हुई थी जिससे लक्ष्य गुस्से में आ गया और उसने पीड़ित अमित पर गोली चला दी लेकिन वहां गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में अमित बाल बाल बच गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
अमित ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने लक्ष्य के खिलाफ धारा 307 के तहत मामले दर्ज कर लिया है ।यहां हम बता दे कि जब पिछली बार लक्ष्य द्वारा गोलियां चलाई गई थी तब पुलिस ने उसका असला जब्त कर लिया था। वहीं इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि इस बार लक्ष्य ने किसी और के असले से गोली चलाई है।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






