डेली संवाद, नई दिल्ली। Mohammed Shami: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
मिली जानकारी के मुताबिक बाएं टखने की चोट के चलते मोहम्मद शमी को आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि वह एंकल इंजरी की सर्जरी कराने के लिए UK जाएंगे। उन्होंने लंदन में इंजेक्शन लिए थे, लेकिन उनका असर बॉडी पर नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस कारण अब सर्जरी करानी ही पड़ेगी। 33 साल के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था।