डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: इस समय देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अपडेट जारी कर कहा कि अगले 3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 22 से 25 फरवरी तक 15 इलाकों में बारिश जारी रहेगी।
वहीं, 5 राज्यों के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में साफ कर दिया है कि देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बड़ा बदलाव होगा और बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






