डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi-Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेसवे (दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे) का काम जोरों पर चल रहा है। अब केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेसवे को हरियाणा के बहादुरगढ़ बाईपास से जोड़ने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसके अलावा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। हरियाणा सरकार ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को बहादुरगढ़ बाईपास से जोड़ने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी है। एक्सप्रेसवे के बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ने से दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किमी के बजाय 57 किमी कम होकर 670 किमी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – नगर निगम मुख्यालय के सामने अवैध बनी प्लाजा मार्केट से 30 लाख की ‘वसूली’!
इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद नई दिल्ली से अमृतसर जाने में चार घंटे और कटरा तक छह घंटे लगेंगे। वहीं अभी कटरा पहुंचने में 11 घंटे लगते हैं। इसी तरह, दिल्ली से सड़क मार्ग से मनाली पहुंचने में 12 घंटे लगते हैं, लेकिन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद यही दूरी लगभग 7 घंटे में पूरी हो जाएगी।