Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Pankaj Udhas Death: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

गायक पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी मौत की खबर सामने आते ही सबको सदमा लग गया है सभी ने उनको नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताया जा रहा है कि पंकज उधास लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा। बता दे कि मशहूर गायक पंकज उधास ने गजल गाकर खूब नाम और शोहरत कमाया था।

ये भी पढ़ें – जालंधर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली ताबड़तोड़ गोलियां

उनकी मशहूर गजलों में ‘चिट्ठी आई है’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘ना कजरे की धार, न मोतियों की हार’, ‘घूंघट को मत खोल’, ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’, ‘चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई’, ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’, ‘निकलो न बेनकाब’, ‘दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है’ आदि शामिल हैं।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *