St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में आयोजित आलू महाउत्सव

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में आलू महाउत्सव का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य आलू का हमारे भोजन में क्या महत्व है और आलू की कितनी तरह की डिश हम त्यार कर सकते है इस बारे बताना था।

संस्थान की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर एवं एच. ओ. डी. कीर्ति शर्मा ने बताया की वैसे तो आलू महोत्सव हर वर्ष मई के महीने में मनाया जाता है परंतु समय को ध्यान में देखते हुए सेंट सोल्जर में यह फेस्टिवल आज सेलिब्रेट किया गया। उन्होंने बताया कि आलू में फाइवर, ज़िंक, आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इतना ही नहीं इसमें पोटासियम, फ़ास्फोरस, बी- कॉम्प्लेक्स की भी भरपूर मात्रा होती है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद माने जाते हैं। शेफ मनीष गुप्ता की अगवाई में शेफ अखिल, शेफ सौरभ, शेफ शुभम और विद्यार्थियों ने मिलकर आलू और उसके कांबिनेशन में विभिन्न सब्जियों, इनग्रेडिएंट्स हब्र्स मसाले आदि का उपयोग करते हुए लजीज डिशेज तैयार की जिनमें मुख्य रूप से पोटैटो ब्रावास, पोटैटो 65, क्रिस्पी पोटैटो, क्लासिक पोटैटो, पोटैटो सलाद, मशेद पोटैटो, फ्रेंच पोटाटोस, पोटैटो टाकोस, कस्सलेबैक आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप लोहानी ने बताया की आलू को हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं परंतु आलू को कभी भी वह इंपॉर्टेंस नहीं दी जाती है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को किसी एक इनग्रेडिएंट के माध्यम से कितनी वैराइटीज प्रस्तुत की जा सकती हैं इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था।

आज के आयोजन में स्टाफ मेंबरस मीनाक्षी शर्मा, विकास शर्मा, रमन, गगन, रवि और विनय ने भी अपना योगदान दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *