डेली चंडीगढ़, चडीगढ़। Laapataa Ladies: लापता लेडीज (Laapataa Ladies) फिल्म रिलीज होने को अभी एक दिन बाकि है लेकिन दर्शकों द्वारा इसे देखने का उत्साह अभी से ही देखने को मिल रहा है। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
एक्टर आमिर खान आमिर खान और किरण राव ने मंगलवार शाम मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रीमियर होस्ट किया इस मौके पर पर सनी देओल, राजकुमार संतोषी, काजोल, करण जौहर, राधिका आप्टे और आशुतोष गोवारिकर समेत कई सेलिब्रिटी नजर आए।
फिल्म को किरण राव ने किया डायरेक्ट
बता दे कि लापता लेडीज फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और वहीं आमिर खान इसके प्रोड्यूसर है। यह फिल्म 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। बता दे कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद आमिर ने एक्टिंग से दूरी बना लेने की घोषणा की थी।
किरण राव ने 13 साल बाद की वापसी
वहीं, अब डेढ़ साल बाद वह बतौर प्रोड्यूसर ‘लापता लेडीज’ से वापसी कर रहे हैं। वहीं किरण राव ने 13 साल बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है। बताया जा रहा है कि यह मूवी दो ऐसे कपल की कहानी है जिनकी अनजाने में अदला बदली हो जाती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लापता लेडीज’ में किरण ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, उनकी पहचान और जैविक खेती जैसे मुद्दों को उठाया है। लापता लेडीज’ में जामताड़ा- सबका नंबर आएगा। वेब सीरीज फेम स्पर्श श्रीवास्तव, टीवी कलाकार नीताशी गोयल और प्रतिभा रांटा लीड में हैं।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






