Money Changing Rule: कल से बदल जाएंगे FASTag और GST के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Money Changing Rule: आज फरवरी का आखिरी दिन है और कल से मार्च शुरू हो जाएगा। ऐसे में नए महीने की शुरुआत के साथ पैसों से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

क्रेडिट कार्ड, फास्टैग से लेकर जीएसटी तक, कल से बदल जाएंगे एसबीआई के नियम आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

बदल सकती है एलपीजी की कीमतें

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ बदलाव कर सकती हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है।

जीएसटी नियमों में बदलाव

केंद्र सरकार ने जीएसटी नियमों में बड़ा बदलाव (GST रूल्स चेंजिंग फ्रॉम 1 मार्च 2024) किया है। अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले कारोबारी बिना ई-इनवॉइस के ई-वे बिल नहीं बना सकेंगे। यह नियम शुक्रवार से लागू होगा।

FASTag नियमों में हुए बदलाव

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag नियमों में बदलाव करते हुए KYC अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आज FASTag में KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख है। यदि आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो NHAI आपके FASTag को निष्क्रिय कर देगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। बैंक 15 मार्च से अपने न्यूनतम दिन के बिल गणना नियमों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक यह जानकारी ग्राहकों को ईमेल के जरिए दे रहा है।

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च 2024 में देश भर के विभिन्न राज्यों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। साप्ताहिक शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा, महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे के कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बाहर निकलें।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *