डेली संवाद, नई दिल्ली। Airtel Sim: एयरटेल भारत के तीन मुख्य दूरसंचार कंपनी में गिनी जाती है, जो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए निरंतर प्रयास रहती है। हाल ही में एक जानकारी सामने आई कि एयरटेल अपने सिम में कुछ बदलाव करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने नए प्लास्टिक से बने सिम कार्ड की जगह रिसाइक्लिड पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया है। इसके लिए कंपनी ने टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है।
क्यों किया जा रहा है बदलाव
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल से कार्बन डाइ आक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल पुनर्चक्रण( रिसाइकिलिंग) से बने प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूरसंचार कंपनी है।
एयरटेल के सप्लाई चेन निदेशक पंकज मिगलानी ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में कंपनी विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के लिए योगदान कर रही है।
क्या होगा फायदा
यह माइग्रेशन ग्रीनहाउस गैसों को कम करने और सप्लायर पार्टनर्स और अन्य हितधारकों के साथ सर्कुलरिटी को बढ़ावा देगा। है।आपको बता दें कि इसका उद्देश्य लोगों को अपशिष्ट को कम करने और रीसाइक्लिंग और प्रोडक्ट के रियूज के लिए प्रोत्साहित करना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
एयरटेल ने वित्त वर्ष 2020-21 को आधार वर्ष मानते हुए वित्त वर्ष 2030-31 तक अपने परिचालन में पूरा स्कोप 1 और 2 ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को 50.2% तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।