डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन पर धमकी मिलने की खबर सामने आई है। धमकी में चरणजीत सिंह चन्नी से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दी है। एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने ये जानकारी मिली है। चन्नी ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि हालांकि जो लोग मुझे फोन कर रहे थे, वे मुझसे 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। उसी दिन दो-तीन बार मेरे पास फोन आए और मैंने उन्हें समझाया कि तुम्हें मुझसे कुछ नहीं मिलेगा, तुम गलत जगह पंगा ले रहे हो, इससे तुम्हें नुकसान होगा।