डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुक्रवार को विधान सभा के पिछले सैशन से अब तक दिवंगत आत्माओं, जिनमें शहीद फ़ौजी, किसान और राजनीतिक शख़्सियतें शामिल है, को श्रद्धांजलि भेंट की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
16वीं पंजाब विधान सभा के छठे सैशन दौरान सदन ने पूर्व डिप्टी स्पीकर डा. बलदेव राज चावला, पूर्व विधायक रणजीत सिंह तलवंडी, पूर्व विधायक प्रकाश सिंह गढ़दीवाला, पूर्व विधायक सोहण सिंह बोदल, शहीद अजय कुमार अग्निवीर, शहीद हरसिमरन सिंह सिपाही, शहीद गुरप्रीत सिंह गनर, शहीद जसपाल सिंह होम गार्ड और शहीद किसान शुभकरन सिंह को श्रद्धाँजलि भेंट की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






