डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कट्टर ईमानदार की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं जालंधर नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच कट्टर बेईमानी पर उतर आया है। अगर नगर निगम का भ्रष्टाचार देखना है तो लाडोवाली रोड पर रेलवे क्रांसिग से पहले देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
लाडोवाली रोड पर रेलवे क्रांसिग से पहले संत नगर वाली गली में तीन मंजिला अवैध कामर्शियल इमारत बन कर खड़ी हो गई है। तीसरी मंजिल पर शटरिंग हो रही है। इसकी शिकायत भी नगर निगम के कमिश्नर के पास लंबित पड़ी है, लेकिन एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैें।
न CLU, न ही कोई नक्शा, बस अफसरों की मेहरबानी
लाडोवाली रोड पर संत नगर को मुड़ने वाली गली में तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई। इस तीन मंजिला इमारत का न तो नक्शा है और न ही कोई CLU। अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल शोरूम बनकर तैयार हो गया है। इलाके के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के नाम पर यहां से लाखों रुपए की वसूली हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त अवैध इमारत की शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है। करीब दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक इसकी शिकायत अब सीएम आफिस में करेंगे। क्योंकि एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें