डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अग्रवाल ढाबे के बाद नगर निगम ने दूसरा बड़ा एक्शन किया है। अग्रवाल ढाबे के साथ ही माल रोड पर Ravindra day Boarding स्कूल की इमारत में हो रहे अवैध काम को नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने Ravindra day Boarding स्कूल वाली इमारत में चल रहे निर्माण काम को रुकवा दिया है। बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने बताया कि उक्त निर्माण के संबंध में किसी तरह का नक्शा और सीएलयू नहीं करवाया गया है।
बिना मंजूरी के ही चल रहा था निर्माण
अफसरों के मुताबिक बिना मंजूरी के Ravindra day Boarding स्कूल की इमारत में रेनोवेशन और निर्माण हो रहा था। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एटीपी और इंस्पैक्टर की टीम ने काम रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आपको बता दें कि आज दिन चढ़ते ही नगर निगम की टीम ने कूल रोड पर स्थित अग्रवाल ढाबे के अवैध निर्माण को सील कर दिया। इसी ढाबे के पास में ही Ravindra day Boarding स्कूल की इमारत में चल रहे काम को भी रुकवाया गया है।