World Richest Dog: दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, रहने को बंगला, BMW की सवारी, सेवा करते हैं नौकर-चाकर! संपत्ति जान के रह जाएंगे दंग

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, इटली। World Richest Dog: दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में तो हम अक्सर सुनते रहते हैं, लेकिन आपने शायद ही कभी दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते के बारे में कभी सुना होगा। हालांकि अमीरों की आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में भी आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लक्जरी लाइफ के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

इस कुत्ते की लाइफेस्टाइल किसी भी आम इनसान के लाइफेस्टाइल से काफी ऊपर है। इस तरह का शानदार जीवन के बारे में बहुत से इंसानों ने कभी सोचा तक नहीं होगा। आइए जानते है इस कुत्ते के बारे में।

इस डॉग के नाम Gunther VI है, जो एक जर्मन शेफर्ड है। इस कुत्ते के नाम करीब 30 अरब की संपत्ति है। यह असाधारण कुत्ता BMW की सवारी करता है। इस कुत्ते के नाम कई बंगले तो हैं ही, इसके आवाला एक फुटबॉल क्लब भी है।

यह कुत्ता अपने 6 अरब 81 करोड़ के घर में रहता है

Gunther VI मशहूर पॉप सिंगर रह चुकीं मेडोना के पुराने घर में रहता है, जिसके पास एक बड़ा सा यॉट भी है। यहां बाहमास के विला से नौकर भी आते हैं। यह कुत्ता कैरिबियन द्वीपों में स्थित अपने 6 अरब 81 करोड़ के घर में रहता है। इतना ही नहीं Gunther की टीम ने यह भी खुलासा किया कि आलीशान डिनर के अलावा वे कई बार यॉट ट्रिप्स पर दुनिया की सैर करने के लिए भी जाता हैं।

गुंदर के पीआर लकी कार्ल्सन का कहना है कि

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कुत्ते का पैसा इटली का एक 66 वर्षीय आंत्रप्रेन्योर मौरिजियो मियान नियंत्रित करता है। दरअसल मियान गंथर कॉर्पोरेशन के सीईओ है, जो इस कुत्ते के असली मालिक द्वारा छोड़ी गई 29 अरब दो करोड़ रुपये की संपत्ति की देख रेख कर रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

गुंदर के पीआर लकी कार्ल्सन का कहना है कि जब लेबिनस्टेन की मौत हुई थी तब उनका कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं था, ना ही कोई उनके नजदीक था। यही कारण था कि जर्मन काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन ने अपनी सारी संपत्ती इस कुत्ते के नाम कर दी थी।

इसके बाद गंथर के नाम पर ट्रस्ट बनाया गया, जो ये सुनिश्चित करता है की पूरी संपत्ति गंथर और उसके परिवार के पास रहे। हाल ही में गंथर पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है, जो काफी चर्चा का विषय भी बना रहा है।

यह पढ़ने के बाद आपको एक फिल्म याद आ रही होगी। जी हाँ, बिलकुल सही सोचा 2014 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’। इस फिल्म में भी कुछ इसी तरह कहानी थी।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *