Jam of Trains in Punjab: यात्री कृपया ध्यान दें! पंजाब में इस दिन होने जा रही है ट्रेने बंद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर। Jam of Trains in Punjab: शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जिला फिरोजपुर के प्रधान गुरचरण सिंह भुल्लर, सूरज सिंह प्रधान किसान विंग, सुखदेव सिंह प्रधान हलका फिरोजपुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कि 4 मार्च को 11 बजे दोपहर से 3 बजे तक पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा, क्योंकि भाई अमृतपाल सिंह व उनके साथियों पर झूठे केस डालकर एनएसए (NSA) लगाकर जबरदस्ती डिब्रूगढ़ जेल में उन्हें बंद किया गया है और जेल में उन पर गुप्त कैमरे लगाकर उनके साथ धक्केशाही की जा रही है।

भुल्लर ने कहा कि…

उनके खाने में गलत चीजें मिलाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस कारण वह भूख हड़ताल पर है और पंजाब व सैंटर सरकार सभी मामलें को नजर अंदाज कर रहे है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि जेलों में सजा पूरी कर चुके सिंहों की रिहाई, बार्डरों पर बैठे किसानों की मांगें बिना देरी पूरी करके एम.एस.पी. की गरंटी देने व किसान को गोलियां चलाकर शहीद करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करवाने की उनकी तरफ से मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

भुल्लर ने कहा कि उक्त सभी मांगों को लेकर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से चक्का जाम किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी धार्मिक, किसान संस्थाओं को सरकारों को जुल्म खिलाफ संघर्ष में शामिल होने की अपील की, तांकि नौजवानों को बचाया जा सके।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *