डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में घर खरीदने वालों को कनाडा सरकार (Canada Government) ने बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा की हाउसिंग एजेंसी का कहना है कि वह पहली बार घर खरीदने वालों के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम समाप्त कर रही है।
इस फैसले के बाद कनाडा में घर खरीदने वालों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद हो जाएगी। कनाडा मॉर्गेज एंड हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Canada Mortgage and Housing Corporation) के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए नई या अपडेट आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है। 2019 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पहली बार खरीदारों के लिए मासिक बंधक भुगतान को कम करने में मदद करना था, जिसमें सरकार संपत्ति का आंशिक स्वामित्व लेती थी।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसके तहत संघीय सरकार घर के खरीद मूल्य के 10 प्रतिशत के बराबर ऋण प्रदान करती है, जिसे 25 साल बाद या घर बेचने पर चुकाना होता है। पात्रता की शर्तें इस योजना की राह में पत्थर बन रही हैं। शर्तों के मुताबिक टोरंटो, वैंकूवर और विक्टोरिया में घर खरीदने वाले परिवार की आय 1 लाख 20 हजार डॉलर या 1 लाख 50 हजार डॉलर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही ऋण के रूप में प्राप्त राशि परिवार की कुल आय के चार गुना से अधिक नहीं हो सकती। इन स्थितियों को देखते हुए बहुत कम खरीदारों को सरकारी योजना से मदद मिल पा रही थी। Ratehub.ca के सह-सीईओ और कैनवाइज़ बंधक ऋणदाताओं के अध्यक्ष जेम्स का कहना है कि कार्यक्रम लाभदायक नहीं था क्योंकि इससे खरीदारों को न्यूनतम अग्रिम भुगतान बढ़ाने में मदद नहीं मिली।