Kangana Ranaut: अंबानी परिवार के फंक्शन में डांस करने वाले स्टार्स पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा …

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Kangana Ranaut: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेशन काफी शानदार रहा। अंबानी परिवार के इस इवेंट की हर तरफ चर्चा हो रही है। अनंत-राधिका के फंक्शन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

इस पार्टी में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक हर बड़ा सितारा नजर आया। अंबानी की पार्टी में कई सितारों ने भी परफॉर्म किया। हालांकि, इस प्री-वेडिंग से कंगना रनौत कहीं नजर नहीं आई। अब एक्ट्रेस ने अंबानी की पार्टी में डांस करने वाले सेलेब्स का मजाक उड़ाया है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया है। इस आर्टिकल में लिखा है कि कैसे लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी पैसों के लिए किसी भी शादी में परफॉर्म नहीं करेंगी। तो उनकी तारीफ करते हुए कंगना ने सेलेब्स पर तंज कसा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

कंगना ने लिखा- ‘मैं कई आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं। लेकिन लता जी और मैं दो ऐसे लोग हैं जिनके हिट गाने (फैशन का जलवा, घनी बौली हो गई, लंदन ठुमकदा, साधी गली, विजय भव) हमारे नाम हैं। चाहे मुझे कितना भी लालच दिया जाए, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मुझे कई सुपरहिट आईट्यून्स गाने भी ऑफर हुए. जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली।’ प्रसिद्धि और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गर्व की आवश्यकता होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि पैसा केवल ईमानदारी से ही कमाया जा सकता है।

जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *