डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पुलिस को गिरफ्तारी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार सांसद बिट्टू, पूर्व विधायक सुरिंदर डावर व पूर्व विधायक संजय तलवार सभी डीसी ऑफिस के बाहर धरना स्थल पर पहुंच थे यहां उन्होंने गिरफ्तारी दी।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस दौरान डीसी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। बता दे कि उन्होंने कुछ दिन पहले नगर निगम के ऑफिस को ताला लगाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी। इसी FIR के तहत वह गिरफ्तारी देंगे। बताया जा रहा है कि वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
यहां हम आपको बता दे कि गिरफ्तारी को लेकर सांसद बिट्टू ने सभी पार्टी वर्करों से अपील की थी कि वह फिरोजपुर रोड पर फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में 11 बजे पहुंचें। इसकी चलते फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में कांग्रेसी वर्कर जुटने भी शुरू हो गए। 4 दिन पहले बैठक में सीनियर नेताओं सहित कांग्रेसी वर्करों ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।