डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम ने शहर के एक बड़े रसूखदार व्यक्ति की दो बड़ी कामर्शियल इमारतों पर कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि ये दोनों कामर्शियल इमारत Marwaha Autos, Jalandhar से संबंधित हैं। इन इमारतों का काम निगम टीम ने रुकवा दिया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
नगर निगम के MTP विजय कुमार ने बताया कि नक्शे के विपरीत Marwaha Autos, Jalandhar की कामर्शियल इमारत बन रही थी, जिसकी शिकायत आई थी, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि Marwaha Autos, Jalandhar से संबंधित दोनों इमारतें माडल टाउन में आती हैं।

श्री गीता मंदिर के पास इमारत पर एक्शन
MTP विजय कुमार के मुताबिक एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि Marwaha Autos, Jalandhar की पहली इमारत माडल टाउन में श्री गीता मंदिर के पास बन रही थी, इस इमारत को पास हुए नक्शे से ज्यादा बनाया गया है। जिससे इसका काम रुकवा दिया गया है।

पापा व्हिस्की के साथ इमारत पर कार्रवाई
इसी तरह Marwaha Autos, Jalandhar की दूसरी कामर्शियल इमारत माडल टाउन में निक्कू पार्क के सामने और पापा व्हिस्की से सटकर बन रही थी। इस इमारत में भी नक्शे के अनुरुप काम नहीं चल रहा था। जिससे बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने काम रुकवा दिया।
दोनों कामर्शियल इमारत का काम रोका गया
MTP विजय कुमार ने बताया कि Marwaha Autos, Jalandhar की दोनों कामर्शियल इमारत का काम रोका गया है। अगर इस दौरान इमारत का काम होता है तो बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR भी हो सकती है। इसके अलावा बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई भी नगर निगम कर सकता है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि इससे पहले Marwaha Autos, Jalandhar ने नकोदर रोड पर कारों का शोरूम खोला था। जिस इमारत में शोरूम खोला गया था, उसका नक्शा ही नहीं पास था। जिससे कार कंपनी ने काम होल्ड कर दिया था। आपको बता दें कि नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच इस वक्त कई बड़ी कामर्शियल इमारतों का काम रुकवा कर रखा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसमें अग्रवाल ढाबे की इमारत और रविंद्रा डे बोर्डिंग स्कूल की इमारत शामिल है। अग्रवाल ढाबे के मालिक की इमारत को तो सील कर दिया गया है। क्योंकि अग्रवाल ढाबे का मालिक नगर निगम के अफसरों के आदेश के बाद भी अवैध तरीके से तीसरी मंजिल पर लैंटर डाल दिया था।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






