डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में एनआरआई की बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता को धमकाता था कि वह उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा। इसके साथ ही वह उस पर एसिड अटैक करवा देगा। यही नहीं आरोपी ने उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
वहीं आरोपी की पहचान लखविंदरजीत सिंह निवासी गांव शिवदासपुर (जालंधर) के रूप में हुई है।युवती ने बताया कि उसके माता-पिता विदेश में रहते हैं, और उसकी बहन भी स्टडी वीजा पर विदेश गई है। वह अपनी दादी के साथ रहती है।

3 साल पहले वह जिंदा रोड स्थित एक स्कूल में गई थी। यहां उसकी मुलाकात लखविंदरजीत सिंह से हुई। लखविंदरजीत ने उसको प्यार के जाल में फंसाया और धीरे-धीरे कर 9 लाख रुपए ले लिए। साथ ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही उसने बताया कि अपना पैसा लखविंदरजीत सिंह को देती रही, क्योंकि वह खुद कोई काम नहीं करता था। जब भी वह उससे काम करने के लिए कहती थी तो आरोपी उसे धमकी देता था। जब उसने उससे अलग होने के लिए कहा तो आरोपी उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने और एसिड अटैक कर मारने की धमकी देने लग पड़ा।
जिसके बाद उसने इस सारी बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार ने तुरंत प्रभाव से मामले की शिकायत सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और फिर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस न तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर फोन को कब्जे में लिया है। इसकी जांच करवाई जा रही है।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






