डेली संवाद, चंडीगढ़। Stop Tracking Activities: मेटा लगातार यूजर्स के निजी डेटा पर काम कर रहा है क्योंकि कंपनी पर इस मुद्दे को लेकर कई बार आरोप लग चुके हैं। ऐसे में कंपनी ने प्राइवेसी और ऑनलाइन एक्टिविटी पर अधिक नियंत्रण देने के लिए एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजी दी है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
यह एक गोपनीयता सेटिंग है जो उपयोगकर्ताओं को उन डेटा को देखने और नियंत्रित करने की अनुमति देती है जो ऐप और वेबसाइट मेटा प्लेटफ़ॉर्म के साथ साझा करते हैं। इसमें व्यवसायों और संगठनों के साथ बातचीत के बारे में जानकारी शामिल है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
डेटा भेजने से रोक सकते हैं उपयोगकर्ता गतिविधि ऑफ-मेटा सुविधा का उपयोग करके यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा व्यवसाय मेटा को डेटा भेज रहा है। यदि कोई ऐसा करता है, तो आप उन्हें हटा सकते हैं और डेटा साफ़ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस सेटिंग को कैसे इनेबल करें।
इंस्टाग्राम पर सेटिंग्स कैसे चालू करें:
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन दी गई होंगी, उस पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स और प्राइवेसी पर जाएं।
- यहां आपको एक्टिविटी पर टैप करना होगा। इसके बाद मेटा टेक्नोलॉजी की एक्टिविटी पर जाएं।
- इसके बाद Disconnect Future Activity का टॉगल ऑन करें। यह इंस्टाग्राम को आपको ट्रैक करने से रोकेगा।
- अगर आप अपनी पिछली एक्टिविटी को मैनेज करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजीज पेज पर जाएं।
- इसके बाद अपनी जानकारी और परमिशन पर टैप करें। इसके बाद मेटा टेक्नोलॉजीज से अपनी एक्टिविटी पर टैप करें।
- इसके बाद कुछ विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से अगर आप मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी और डिसकनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी चुनते हैं तो पिछली गतिविधियां बंद हो जाएंगी।
ऐसे ऑन करें फेसबुक:
- सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाएं और सेटिंग्स पर टैप करें।
- इसके बाद योर फेसबुक इंफॉर्मेशन पर जाएं और ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी पर जाएं।
- इसके बाद मैनेज योर ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी पर क्लिक करें। इसके बाद मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी पर टैप करें।
- अब फ्यूचर ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी को टॉगल करें।