डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election: भाजपा ने पंजाब में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। इससे सात दिनों में दो बार इलेक्शन कमेटी की मीटिंग हो चुकी है। इस मीटिंग में बूथों को मजबूत करने से लेकर प्रचार तक की रणनीति बनाई गई है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
भाजपा नेताओं के अनुसार जिन लोगों ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है, उनके नाम केंद्रीय इलेक्शन कमेटी को भेज दिए गए हैं। इसमें पूर्व अधिकारी से लेकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता शामिल हैं। उम्मीद है कि आने वाले एक दो दिनों में बीजेपी व अकाली दल के गठबंधन की स्थिति साफ हो जाएगी।
फतेहगढ़ साहिब में सबसे ज्यादा दावेदार
भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों में श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में सबसे अधिक नाम सामने आए हैं। पता चला है कि करीब 19 लोगों ने यहां से दावेदारी की है। फिरोजपुर से 17, अमृतसर से 15, जबकि संगरूर से 14 के करीब नाम आए हैं।
कई नेताओं ने दो-दो जगहों से ठोका है दावा
यही नहीं, कई नेताओं की भाजपा की दो-दो सीटों के लिए भी दावेदारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का नाम अमृतसर और फिरोजपुर दोनों सीटों पर चल रहा है। पूर्व राज्यसभा मेंबर श्वते मलिक, जगमोहन सिंह राजू, राजिंदर मोहन सिंह छीना व अमृतपाल सिंह बोनी का नाम भी इसी लाइन में है।
लुधियाना से केवल ढिल्लों समेत इन्होंने मांगी टिकट
इसके अलावा लुधियाना से भाजपा प्रवक्ता परमिंदर सिंह बराड़, महासचिव अनिल सरीन व रिटायर अधिकारी एसएसए चन्नी का नाम शामिल है। केवल ढिल्लों का नाम भी लुधियाना और संगरूर दोनों सीटों पर चल रहा है। हालांकि, 2022 में संगरूर लोकसभा उप-चुनाव केवल सिंह ढिल्लों ने लड़ा था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी।
फिरोजपुर से सुरजीत सिंह ज्याणी समेत कई नेता लाइन में
वहीं, दो सीटों से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वालों में फतेहगढ़ साहिब से दीपक ज्योति, डॉ. भगवान सिंह, डॉ. नरेश चौहान व कुलदीप सिंह, फिरोजपुर से सुरजीत सिंह ज्याणी समेत कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस विधायक रमिंदर आवला के अलावा शिवराज गोयल, राजेश फुटेला और सुखविंदर सिंह काका कंबोज का नाम शामिल है।
जालंधर से अविनाश चंद्र समेत इन्होंने ठोका दावा
वहीं, गुरदासपुर से विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना व स्वर्ण सलारिया समेत कई नाम लाइन में हैं। हालांकि, इस सीट से सुनील जाखड़ भी उतर सकते हैं। होशियारपुर से सोम प्रकाश व विजय सांपला का नाम शामिल हैं। जालंधर से अविनाश चंद्र, राजेश बाघा, हंसराज हंस, रिंकू अटवाल के नाम शामिल हैं।
अकाली दल से भाजपा गठबंधन की कोशिश जारी
भाजपा और अकाली दल में गठबंधन को लेकर भी कोशिश चल रही है। ऐसे में कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर भले ही कई लोगों ने दावेदारी की, लेकिन उम्मीदवार गठबंधन की शर्तों के हिसाब से होंगे। ऐसे में श्री आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, खडूर साहिब कई लोकसभा हलके शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बठिंडा में बीजेपी की टिकट पर सरूप सिंगला व जगदीप सिंह का नाम चल रहा है। वहीं, बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है कि पार्टी 13 सीटों पर तैयारी कर रही है। बीजेपी का दावा है कि हर लोकसभा हलके से दस से अधिक दावेदार सामने आए हैं।