PM Modi: पीएम मोदी ने दी 782 परियोजनाओं की सौगात, बोले- देश में विकास का नया अध्याय

Daily Samvad
8 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, आजमगढ़। PM Modi Azamgarh Visit: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रव‍िवार को वर्चुअल माध्यम से उदघाटनों की झड़ी लगा दी। पीएम मोदी ने कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन क‍िया और और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं। जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईआईएम, एम्‍स लोग अचरज हो जाते हैं।

चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था?

लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे।”

परियोजनाओं की सौगात देने पीएम आजमगढ़ आए – योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज से 10 साल पहले आजमगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आजमगढ़ को पिछली सरकारों के कारण अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था आज प्रधानमंत्री उसी आजमगढ़ में आकर पैसे की बौछार कर रहे हैं। हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने पीएम आजमगढ़ आए हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने मंदुरी से 34. 700 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15,जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं शामिल हैं।

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय

शिलान्याय व लोकार्पण की परियोनजाओं में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 108.06 करोड़ से नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ रुपये से गाजीपुर (एसएच-0.67) मार्ग के किलोमीटर 60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध तक फोरलेन सड़क का लोकार्पण किया।

इसके के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक की भी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3702 करोड़ रुपये की 744 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है।

इसमें आजमगढ़ में 99 करोड़ की 31, बलिया में 17.29 करोड़ की पांच, चंदौली में 8.39 करोड़ की तीन, गाजीपुर में 61.97 करोड़ की 14, मऊ में 30.76 करोड़ की सात, मीरजापुर में 49.70 करोड़ की 14 सड़कें शामिल हैं।

देश के 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के पांच सहित अन्य प्रांतों के 9802.99 करोड़ रुपये के कुल 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें कर्नाटक के बेलागवई में 322.00 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश के कडपा में 266.00 करोड़ रुपये और कर्नाटक के हुबली में 320.00 करोड़ रुपये के एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है।

जबकि उत्तर प्रदेश लखनऊ में 2400.00 करोड़ रुपये, अलीगढ़ में 29.40 करोड़ रुपये, आजमगढ़ में 27.52 करोड़ रुपये, चित्रकूट में 31.58 करोड़ रुपये, मुरादाबाद में 28.93 करोड़ रुपये और श्रावस्ती में 31.22 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विकसित 475 करोड़ रुपये से होगा।

महाराष्ट्र के पुने व 250 करोड़ रुपये से कोल्हापुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 496 करोड़ रुपये व 412.24 करोड़ रुपये से जबलपुर, 4600 करोड़ रुपये से दिल्ली(टीआइ) और पंजाब के आदमपुर में 115 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल है।

रेलवे की 8176.00 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से रेलवे की 8176.00 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें बहराइच में 342.00 करोड़ रुपये के बहराइचच-नानापारा-नेपालगंज राेड का विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

जबकि, आजमगढ़ में 360 करोड़ रुपये की 29.82 किमी आजमगढ़-सठियांव टू गेज लाइन, बलिया में 600 करोड़ रुपये की फेफना-रसड़ा-इंदारा डबल लाइन और विद्युतीकरण, वाराणसी में 1600 करोड़ रुपये की बनारस-झूंसी डबल लाइन और विद्युतीकरण (बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज डबल लाइन परियोजना का हिस्सा), सीतापुर में 2560.00 करोड़ रुपये से रोसा-सीतापुर-कैंटबुराहवल स्टेशन तक डबल लाइन और विद्युतीकरण का काम होगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

बलिया में 637.00 करोड़ रुपये की बलिया-बकुल्हा डबल लाइन और विद्युतीकरण, देवरिया में 67 करोड़ रुपये की भटनी-पैकोल बाेर्ड गेज बाईपास लाइन, इटाह में 98 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, शिकोहाबाद में 182 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, इटावा में 80 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, गाजीपुर सिटी में 1650.00 करोड़ रुपये से गाजीपुर सिटी ब्राड गेज लाइन और गाजीपुर सिटी में गाजीपुर सिटी और टारीघाट स्टेशन का कार्य का लाेकार्पण शामिल है।

प्रयागराज, जौनपुर व इटावा में 1114.24 करोड़ की जलशक्ति परियोजना

प्रधानमंत्री मोदी जलशक्ति की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें प्रयागराज के नैनी, फाफामऊ व झूंसी में 767.59 करोड़ रुपये की तीन परियोजना, जौनपुर में 206.05 करोड़ रुपये की एसटीपी और इटावा में 140.60 करोड़ रुपये का सीवरेज प्लांट का लोकार्पण शामिल है।

लखनऊ और रांची में 264.90 करोड़ की हाउस परियोजना

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 130.90 करोड़ रुपये और झारखंड के रांची में 134 करोड़ की हाउसिंग और अर्बन परियोजना का लोकार्पण किया।

सड़क परिवहन व राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने 11475. करोड़ रुपये की सड़क परिवहन व राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें मेरठ मेें 2901 करोड़ रुपये से मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर पैकेज 11 पर 39.24 से 86.19 तक, प्रयागराज में 1470 करोड़ रुपये से फोरलेन, मुरादाबाद में 646 करोड़ रुपये से रामपुर रुद्रपुर सेक्शन कनेक्टिंग का शिलान्यास और प्रयागराज में 52.05.5 करोड़ रुपये से चकरी-इलाहाबाद सेक्शन और शामली में 1253 करोड़ रुपये से फोर लेन पर पानीपत से शामली सेक्शन के निर्माण का लोकार्पण शामिल है।

जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *