डेली संवाद, चंडीगढ़। NIA Raid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में मंगलवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड की है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक NIA 30 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है NIA की टीम फरीदकोट के कोटकपुरा में एक कारोबारी के घर की तलाशी ली। एनआईए की टीम ने कोटकपूरा में कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर छापेमारी की।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
नरेश कुमार उर्फ गोल्डी आटा चक्की चलाता है। बताया जा रहा है कि एक रिश्तेदार की वजह से एनआईए ने छापेमारी की। वहीं मोगा के बिलासपुर गांव में टीम तकरीबन 22 साल के नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ की गई है।
आज सुबह एनआईए की टीम भी फिरोजपुर पहुंची। इधर, फिरोजपुर छावनी के कुम्हार मंडी में एक घर पर छापेमारी की गई है। यहां एक घर पर टीम ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 5-6 बजे टीमें स्थानीय पुलिस के साथ पहुंच थी।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






