डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी डिप्टी कमिश्नरों, पुलिस कमिश्नरों और एसएसपीज़ को हिदायत की है कि लोक सभा मतदान- 2024 के दौरान यदि किसी भी प्रकार की कोई गलत जानकारी या सूचना फैलती है तो उसका खंडन तुरंत किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का योग्य प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ज़ोर दिया कि मतदान के दौरान अलग- अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का प्रयोग वोटरों तक ज़रूरी संदेश और जानकारियां पहुँचाने के लिए भी किया जाए।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों, पुलिस कमिश्नरों और एसएसपीज़ के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग करते हुए सिबिन सी ने कहा कि मतदान बिना पक्षपात के पारदर्शी और बिना किसी दबाव के करवाए जाएँ। उन्होंने कहा कि चुनावी अमला भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना को यथावत लागू करवाने के लिए पाबंद है और किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत का निपटारा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तय समय-सीमा के अंदर किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने हिदायत की कि किसी भी जि़ले में यदि कोई घटना घटती है तो इसकी तुरंत सूचना दी जाए, जिससे ज़रुरी कदम उठाए जा सकें।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उन्होंने जि़ला अधिकारियों को मतदान के दौरान फुर्ती और चुस्ती के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। सिबिन सी ने कहा कि पोलिंग प्रतिशतता बढ़ाने के लिए ‘इस बार 70 पार’ के नारे को अमली जामा पहनाने के लिए सभी जि़ले उन इलाकों की शिनाख़्त करके गतिविधियां बढ़ाएं जहाँ पिछले मतदान के दौरान वोट प्रतिशतता कम रही थी।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी किसी प्रकार की इजाज़त मांगती है तो उसका निपटारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर किया जाये। उन्होंने कहा कि जि़ला अधिकारी राजनैतिक पार्टियों के साथ मीटिंगें करके उनके प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की हिदायतों और नियमों से अवगत करवाते रहें।
उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों-कम-जि़ला निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सभी सरकारी इमारतों पर लगी राजनैतिक शख्सियतों की तस्वीरों को हटाने / ढकने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों को अब से ही हिदायतें जारी कर दी जाएँ। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी अमले और वोटरों को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए और सर्वोत्त्म पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए जि़ला अधिकारियों को प्रेरित किया।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






