डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब के सभी स्कूलों पर शिकंजा कसा है। दरसअल PSEB ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सख्त आदेश जारी किए है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उन स्कूलों पर शिकंजा कसा है जिन्होंने सेशन 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में बाहरी राज्यों या दूसरे बोर्ड के दाखिल किए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जब बोर्ड ने जांच की तो कुछ स्कूलों के दस्तावेज भी अधूरे निकले। जिसके बाद बोर्ड ने स्कूलों को सख्त आदेश जारी करते हुए सारी प्रक्रिया पूरी कर दस्तावेज 28 मार्च तक बोर्ड मुख्यालय में जमा करवाने को कहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि स्कूल द्वारा अगर समय रहते ये प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो छात्रों को रिजल्ट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही उनका रिजल्ट भी रोका जा सकता है।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






