WhatsApp Feature: WhatsApp में आया बेहद अहम फीचर, यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे इंतजार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp Feature: WhatsApp के नए फीचर्स की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। इस नए फीचर को पिन मल्टीपल मैसेज कहा जाता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट में एक की जगह कई मैसेज को पिन कर सकते हैं। यह सुविधा महत्वपूर्ण संदेशों को चैट में सबसे ऊपर रखने में मदद करती है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से खोजा जा सके।

ये भी पढ़ें: जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप WABetaInfo के पिन किए गए मैसेज देख सकते हैं। नया फीचर उपयोगकर्ताओं को तीन संदेशों को पिन करने की अनुमति दे रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

चौथे मैसेज को पिन करने पर सबसे पुराना पिन किया हुआ मैसेज अपने आप यहां से हट जाएगा। अगर आप बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के लिए आपको फोन में Google Play Store से WhatsApp Beta for Android 2.24.6.15 अपडेट इंस्टॉल करना होगा। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें

Jalandhar में Ravindra day School की इमारत  पर नगर निगम का बड़ा ACTION | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *