Canada News: कनाडा में स्टडी वीजा के नाम पर अपने एलांइट से 22 लाख 60 हजार की ठगी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Canada News: गढ़ा रोड़ पर छोटी बारादरी में स्थित एडू स्टार इमीग्रेशन (Edu Star Immigration) के एजेंट ने कनाडा में स्टडी वीजा के नाम पर अपने एलांइट से 22 लाख 60 हजार की ठगी मार ली।

ये भी पढ़ें: जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

पुलिस के समक्ष पैसे लौटाने का भरोसा देने के बावजूद आरोपी एजेंट ने क्लाइंट को पैसे नहीं लौटाए जिसके बाद थाना सात में एजेंट स्वराजपाल सिंह संधू के खिलाफ धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।

एजेंट ने भरोसा दिलाया कि वह उनसे रुपए लेकर वीजा लगवा देगा

पुलिस को दी शिकायत में रणजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी शेखुपुरा गुरदासपुर ने बताया कि उसने अपनी बेटी को कनाडा में स्टडी वीजा के आधार पर भेजने के लिए दिसंबर 2019 को एजेंट स्वराजपाल सिंह संधू से संपर्क किया था।

एजेंट ने उन्हें भरोसा दिया था कि वह उनसे 15 लाख रुपए लेकर वीजा लगवा देगा। सारे दस्तावेज और 15 लाख रुपए लेने के कुछ समय के बाद लॉकडाऊन लग गया। लॉक डाऊन खुलने के बाद भी एजेंट स्वराजपाल सिंह संधू ने उन्हें वीजा लगवाने का भरोसा दिया लेकिन कुछ समय बाद एजेंट ने उन्हें बताया कि वीजा रिजेक्ट हो गया है।

पुलिस ने जालंधर हाईट्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

एजेंट ने उन्हें अन्य कालेज में एडमिशन दिलाने की बात कही। वह भी उनकी बातों में आ गए। फाइल फीस, कालेज की फीस व जी.आई.सी. समेत अन्य चार्जिज मिला कर एजेंट ने उनसे 7.60 लाख रुपए और ले लिए। रणजीत सिंह ने आरोप लगाया कि एजेंट ने उनकी फाइल ही नहीं लगाई और उन्हें टालमटोल करता रहा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस संबंधी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी तो एजेंट ने पैसे लौटाने का भरोसा दिया लेकिन उसके बावजूद उसने पैसे नहीं लौटाए और न ही रणजीत सिंह की बेटी को विदेश भेजा। ऐसे में पुलिस ने पेश किए गए सबूतों की जांच के बाद एजेंट स्वराजपाल सिंह संधू निवासी जालंधर हाईट्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी मोबाइल व दफ्तर बंद करके फरार है।

जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *