डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के DCFA का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। डीसीएफए पंकज कपूर को पठानकोट ट्रांसफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
पंजाब सरकार ने तबादले का आदेश जारी करते हुए कहा है कि डीसीएफए पंकज कपूर तत्काल प्रभाव से पठानकोट नगर निगम में ज्वाइन करें।
पढ़ें ट्रांसफर लेटर
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सरकार ने डीसीएफए पंकज कपूर का तबादला पठानकोट नगर नगर निगम में कर दिया गया है। साथ ही आदेश दिय़ा है कि तत्काल प्रभाव से नई जगह अपनी ज्वाइनिंग दें।