डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन की लाख सख्ती के बाद अवैध कामर्शियल निर्माण जारी है। ताजा मामला नंगलशामां से ढिलवां रोड का है। यहां एक साथ 10 से ज्यादा दुकानें बन गई हैं। इसका न तो नक्शा पास है और न ही किसी का सीएलयू हुई है। जिससे निगम को लाखों रुपए की चपत लगी है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने निगम कमिश्नर गौतम जैन को शिकायत दी है। रवि छाबड़ा ने बताया कि नंगलशामां से ढिलवां रोड पर 10 से ज्यादा दुकानें बनाई गई है। शिकायत के बाद भी एटीपी और इंस्पैक्टर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक ये दुकानें अवैध रूप से बनाई गई है। जिसके लिए नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने मोटी रकम उगाही की गई है। इस संबंध में एमटीपी विजय कुमार ने कहा है कि संबंधित एटीपी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर दुकानें अवैध है तो इन पर कार्रवाई की जाएगी।