डेली संवाद, नई दिल्ली। Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा कल होगी। इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने कल दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस मौके पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने आज कहा है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट में चुनाव पैनल ने कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।