डेली संवाद, मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस नशा तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों की प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसी के तहत आज भी पुलिस द्वारा कार्रवाई देखने को मिली है। पंजाब के जिला मुक्तसर में पुलिस ने कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुक्तसर साहिब में महिला तस्कर की संपत्ति को सील किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर मंनजूरा देवी पत्नी रसीद खान वासी आदर्श नगर मुक्तसर से कॉमर्शियल मात्रा में नशा बरामद हुआ था, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर की 57 लाख 50 हजार की प्रॉपर्टी को सील कर दिया है। पुलिस ने महिला की प्रॉपर्टी के बाहर नोटिस लगाया है और अब वह यह प्रॉपर्टी नहीं बेच सकेगी।